निलंबन वापस नहीं लिया तो आंदोलन
पीलीभीत : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। पदाधिकारियों ने सहायक अध्यापक के निलंबन वापस लेने समेत कई तीन समस्याएं पूरी किए जाने की मांग की है। तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खपड़िया के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार को बहाल किए जाने, दूसरे बैच के समायोजित सहायक अध्यापकों का जुलाई का वेतन दिलाए जाने व अगस्त में समायोजित सहायक अध्यापक का अवशेष वेतन भुगतान की मांग को लेकर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीएसए दफ्तर पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा ने कहा कि समायोजित शिक्षकों को उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है, जो किसी भी दशा में सहन नहीं किया जा रहा है। समायोजित शिक्षक को गलत ढंग से निलंबन करने का काम किया गया। अगर तीन दिन के अंदर निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। समायोजित शिक्षकों को समय से वेतन आदि भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। धरना देने वालों में सर्वेश स्वर्णकार, अजयपाल शर्मा, राजेंद्र पटेल, जगदीश गंगवार, कमलेश कुमार, दिनेश यादव, श्याम वीर माथुर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.