Tuesday, 18 August 2015

Uptet Techer News:पांच शिक्षक निलंबित, छह का वेतन कटा

पांच शिक्षक निलंबित, छह का वेतन कटा

  • देवरिया:बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने सोमवार को विभिन्न मामलों में दोषी पाए जाने पर पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि छह शिक्षकों के विरुद्ध वेतन कटौती व तीन से स्पष्टीकरण तलब किया है। निलंबित सभी शिक्षक सहायक अध्यापक हैं। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षाधिकारियों की आख्या के आधार पर की है।
  • गत दिनों बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी रुद्रपुर ने प्राथमिक विद्यालय नगवा खास-दो का निरीक्षण किया, जहां सहायक अध्यापक अवधेश कुमार प्रसाद बिना किसी सूचना के दो दिन से अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार खंड शिक्षाधिकारी लार व न्याय पंचायत प्रभारी, भरौली के निरीक्षण के दौरान पूमावि रावतपार पांडेय की सहायक अध्यापक श्रीमती कमलावती देवी, कुलदीप पांडेय, प्राथमिक विद्यालय पड़री गजराज विजय कुमार यादव व फरीद खान अनुपस्थित मिले, जिसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है।
  • जिन अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई हैं उनमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण के निरीक्षण में बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित मिलने पर कन्या पूमावि कुंडौली, लार के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप ¨सह, पूमावि कुंडौली की सहायक अध्यापक श्रीमती सुमन ¨सह, खंड शिक्षाधिकारी, रुद्रपुर के निरीक्षण में पूमावि भेलउर के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश ¨सह, प्राथमिक विद्यालय डहरौली खुर्द के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय मणि व प्राथमिक विद्यालय विट्ठलपुर के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौरसिया से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
  • इसके अलावा जिला समन्वयक के निरीक्षण में स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय, राघवनगर में शिक्षामित्र श्रीमती सुमन वर्मा द्वारा अनुपस्थिति खुरच कर हस्ताक्षर बनाने पर इनके विरुद्ध वेतन कटौती एवं कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई की गई, जबकि बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्राथमिक विद्यालय भिरवां के सहायक अध्यापक रामप्रसाद, प्राथमिक विद्यालय मराछी टोला के सहायक अध्यापक संतोष शर्मा व प्राथमिक विद्यालय नगवाखास के सहायक अध्यापक अवधेश प्रसाद से स्पष्टीकरण तलब की कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti