76 हजार सीटों पर चार लाख आवेदन
इलाहाबाद : सरकार की ओर से जिस प्रकार पिछले कुछ सालों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई. उसने शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी प्रशिक्षण को लेकर अभ्यर्थियों का क्रेज कई गुना बढ़ा दिया. ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीटीसी 2014 को लेकर चल रहे आवेदन प्रक्रिया के दौरान देखने को मिल रहा है. 28 जुलाई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में महज 11 दिनों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा चार लाख तक पहुंच गया. इनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दी. जबकि सूबे की बीटीसी निजी कॉलेजों, डायट व अल्पसंख्यक बीटीसी कॉलेजों में महज 76700 सीटें ही हैं. ऐसे में प्रत्येक सीट के लिए अभ्यर्थियों के बीच कांटे की टक्कर होना अभी से तय है.
12 अगस्त तक आवेदन
बीटीसी में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया 12 अगस्त की शाम छह बजे तक पूरी की जा सकती है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार बीटीसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. जिस प्रकार अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थियों का आंकड़ा आठ लाख तक पहुंच जाएगा जबकि आवेदन की अंतिम तिथि को पूरा होने में चार दिन शेष है. अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद 14 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उसके बाद जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करेंगे. वे आवेदन प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे. ऑन लाइन आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त शाम छह बजे तक है. ऑन लाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन करने के लिए प्रारम्भ तिथि 18 अगस्त की दोपहर से होगी जबकि अभ्यर्थी 24 अगस्त तक संशोधन कर सकते हैं.
बीटीसी में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया 12 अगस्त की शाम छह बजे तक पूरी की जा सकती है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार बीटीसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. जिस प्रकार अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थियों का आंकड़ा आठ लाख तक पहुंच जाएगा जबकि आवेदन की अंतिम तिथि को पूरा होने में चार दिन शेष है. अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद 14 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उसके बाद जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करेंगे. वे आवेदन प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे. ऑन लाइन आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त शाम छह बजे तक है. ऑन लाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन करने के लिए प्रारम्भ तिथि 18 अगस्त की दोपहर से होगी जबकि अभ्यर्थी 24 अगस्त तक संशोधन कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.