फर्जी अभ्यर्थियों को शासन करे चिह्नित
देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों का शासन परीक्षा कराने जा रहा है, जो स्वागत योग्य कदम है। इसकी मोर्चा ने सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी, जिसमें बड़ी संख्या में वाइटनर तथा फर्जी तरीके से चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हैं। उन्हें चिह्नित कर चयन प्रक्रिया से बाहर करें। इसके बाद जो योग्य अभ्यर्थी हैं सिर्फ उनकी ही परीक्षा कराएं।
अध्यक्ष दीनानाथ जायसवाल ने कहा कि सरकार फर्जी अभ्यर्थियों को चिह्नित कर उनका चयन समाप्त कर परीक्षा कराए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो मोर्चा सुप्रीम कोर्ट में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वाद दाखिल करने के लिए बाध्य होगा। राजीत दीक्षित ने कहा कि यदि राज्य सरकार टीईटी की मूल सीडी से भर्ती नहीं करती है तो मोर्चा सरकार के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान मनोज राय, रामानंद, दुर्गेश गुप्ता, संतोष चौबे, देवनाथ ¨सह, रामाश्रय यादव, विपिन ¨सह, विपिन उपाध्याय, संजय ¨सह, बृजेश ¨सह, रामानंद कुशवाहा, फतेह बहादुर, अवधेश यादव, सुनील जायसवाल, राजित दीक्षित, हरेंद्र पुरी आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.