नियुक्ति व मानदेय के लिए प्रशिक्षु शिक्षक लामबंद
बहराइच। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नीतियों और मानदेय की मांग करते हुए गुरुवार को बैठक करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।सभी ने समस्या का निस्तारण शीघ्र न होने पर क्रमिक आंदोलन की चेतावनी दी है।टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के मोहम्मद नफीस कादिरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन फखरपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुआ।इस दौरान सभी ने 72825 रिक्त पदों के सापेक्ष जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हुए शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी होने के चलते उन्हें मौलिक नियुक्ति देने की आवाज उठाई।प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि छह माह का प्रशिक्षण लगभग पूरे होने को है लेकिन अब तक उन्हें शासन की ओर से निर्धारित मानदेय भी प्रदान नहीं किया गया है, जिसके चलते सभी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.