Thursday, 23 July 2015

72825 PRT Latest News-Permanent Job of Teachers

72825 शिक्षक भर्तीः पक्‍की नौकरी के लिए शिक्षकों का बरेली में प्रदर्शन    


72825 शिक्षक भर्ती के तहत ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति देने के साथ ही छह महीने का मानदेय जारी करने की मांग की। प्रशिक्षुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को जंक्शन रोड वन वे करना पड़ा।

दोपहर दो बजे से प्रशिक्षु शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट की तरफ कूच कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए प्रशिक्षु शिक्षकों ने जमकर नारे लगाए। प्रशिक्षुओं का कहना था कि हम लोगों का छह महीने का प्रशिक्षण पूरा होने वाला है। उसके बाद भी अभी तक मानदेय जारी नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि छह महीने बाद हमारी मौलिक नियुक्ति करते हुए सहायक अध्यापक का वेतन मान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 जारी किया जाए।
प्रशिक्षुओं ने वर्ष 2011 में निकले विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की जिसमें प्रशिक्षण के बाद किसी भी तरह की परीक्षा का जिक्र नहीं था। आरोप लगाया कि सरकार अब परीक्षा कराने की बात कह कर हम लोगों की नियुक्ति चार-पांच महीने लटकाना चाहती है। जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन के बाद इन लोगों ने बेसिक शिक्षा सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम कमलेश कुमार अवस्थी को सौंपा। शिक्षकों के मार्च के दौरान कलक्‍ट्रेट मार्ग पर काफी देर तक जाम लग गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti