इंटर कॅालेज के टीचर अब सीखेंगे कंप्यूटर चलाना
प्रतापगढ़ । इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षक अब कंप्यूटर सीखेंगे। ऐसा कंप्यूटर शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। विभाग ने पहले-चरण में 25-25 शिक्षको प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।
जिले के हाईस्कूल और इंटर कालेजों में अब बच्चों को अनिवार्य रुप से कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। जिले के सरकारी और अनुदानित कालेजों में कंप्यूटर उपकरण लगे हुए हैं। प्रत्येक विद्यालयों में कंप्यूटर सेट तो दस-दस लगाए गए हैं मगर टीचर नहीं हैं। बीते शिक्षासत्र में इन शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा गया था। बतादें कि जिस कार्यदायी संस्था ने बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देनी की जिम्मेदारी ली थी, उसका पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका था। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी इंटर कॉलेजों और हाईस्कूलों में तैनात शिक्षकों को कंप्यूटर की शिक्षा देने का फैसला किया है। प्रत्येक कालेज के 25-25 शिक्षकों को पहले चरण में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। विद्यालय अवधि में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए कालेज में ही शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ ही हल्की खराबी पर ठीक करने का गुर सिखाया जाएगा। कंप्यूटर शिक्षक की अनुपस्थिति में यह शिक्षक बच्चों का क्लास लेंगे और उन्हें कंप्यूटर चलाना सिखाएंगे। डीआईओएस आरके वर्मा ने बताया कि सभी कालेजों से शिक्षकों का नाम मांगा गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.