Friday 24 April 2015

UPTET NEWS: the post of computer teachers in Inter colleges

इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद

लखनऊ । इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित करने के बाद इन पदों पर व्यावसायिक शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शिक्षा निदेशक को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि कंप्यूटर शिक्षा को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इसलिए यह भी बताया जाए कि कंप्यूटर की शिक्षा छात्र-छात्राओं को कैसे दी जा रही है।
प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए जरूरत के आधार पर संविदा पर शिक्षकों को रखा गया है। राज्य सरकार इन शिक्षकों को समायोजित करना चाहती है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में पिछले हफ्ते विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें पूछा कि व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन के लिए कितने पदों की जरूरत होगी। उन्हें मौजूदा समय रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने का विचार किया जा सकता है। इसके अलावा केंद्रीय इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना बंद होने के बाद कंप्यूटर शिक्षा कैसे दी जाएगी इसके बारे में भी पूछा है। निदेशक से यह भी पूछा गया है कि जब तक कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित नहीं हो जाते हैं जब तक क्या व्यवस्था की जा सकती है।


 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti