Friday 24 April 2015

UPTET News:Seats Problem In teacher Requirement

प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद सपा सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती का पिटारा खोल दिया। सबसे पहले परिषदीय स्कूलों में सहायता के लिए लगाए गए 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को दो साल का दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्णय किया गया। इसके कुछ महीनों बाद बीटीसी पास अभ्यर्थियों से 10,000 शिक्षक पद भरने का विज्ञापन निकाला गया। यह प्रक्रिया पूरी भी नहीं हो पाई थी कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2011 में टीईटी मेरिट के आधार पर 72,825 प्रशिक्षु भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को भर्ती करने का आदेश दे दिया। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि बीटीसी पास अभ्यर्थियों के दबाव में 15,000 और शिक्षक पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti