Sunday, 30 October 2016

UPTET Teacher News:शिक्षकों की भर्ती पर असमंजस

शिक्षकों की भर्ती पर असमंजस

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तमाम भर्तियों के बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। पिछले माह उर्दू एवं अन्य शिक्षक भर्तियां कराने की सुगबुगाहट तेज हुई थी, लेकिन अभी तक आदेश जारी होने की राह देखी जा रही है। वहीं, युवा 30 हजार पदों पर भर्तियां शुरू कराने के लिए आंदोलन छेड़ें हैं। अब नवंबर के दूसरे पखवारे में ही आदेश जारी होने की उम्मीद है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए इधर कुछ वर्षो में कई भर्तियां हुई हैं। इस समय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच बीटीसी 2013 बैच के युवा शिक्षा निदेशालय में अनवरत धरना
देकर 30 हजार पदों पर भर्तियां कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार की भी मंशा है कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के मौके पर शिक्षक भर्तियां चलती रहें। शायद इसीलिए पिछले माह नौ हजार सामान्य शिक्षक व उर्दू शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी हुई थी। अभी तक उसका आदेश जारी नहीं हो सका है। उम्मीद है कि नवंबर में आदेश जारी होगा, लेकिन बीटीसी प्रशिक्षु इतने पदों पर भर्ती के लिए राजी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti