Saturday, 6 February 2016

UPTET 72825 PRT Primary Teacher:10 फरवरी को 12,091 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

10 फरवरी को 12,091 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग


प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 12,091 अभ्यर्थियों की एक और काउंसिलिंग 10 फरवरी को होगी। ये वे अभ्यर्थी हैं जो जिलों की कट ऑफ मेरिट में आ रहे थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनका चयन नहीं हुआ था। ऐसे अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा परिषद एक और मौका दे रहा है। जिन जिलों में रिक्तियां उपलब्ध हैं वहीं पर काउंसिलिंग होगी।

इन अभ्यर्थियों के टीईटी अंक जिलों के मेरिट कट ऑफ से ज्यादा है लेकिन इसमें केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन्होंने अभी तक आवेदित जिलों की काउंसिलिंग में भाग ही नहीं लिया या फिर भाग लेने के बाद भी चयनित नहीं हुए। उन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेने का अवसर नहीं मिलेगा जो काउंसिलिंग में आए लेकिन उनका अभ्यर्थन निरस्त हो गया या फिर वे चयनित तो हुए लेकिन उन्होंने नियुक्ति पत्र नहीं लिया। ऐसे अभ्यर्थी भी भाग नहीं ले सकेंगे जो किसी और जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित होकर काम कर रहे हों।

इसलिए अभ्यर्थियों को शपथपत्र भी देना होगा कि वे कहीं और चयनित होकर काम नहीं कर रहे या फिर उन्होंने नियुक्ति पत्र लेने से इनकार नहीं किया। काउंसिलिंग के लिए उन्हीं जिलों में जा सकेंगे जहां अभ्यर्थियों के अंक कट ऑफ मेरिट से ज्यादा हों और वहां पर रिक्तियां भी हों। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची 7 फरवरी को यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट (www.upbeb.org) पर देखी जा सकती है। 10 फरवरी को काउंसिलिंग होगी और 13 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे थे जिनके टीईटी अंक ज्यादा होने के बाद भी चयन नहीं हुआ था। इसके जवाब में 75,612 अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्तियां दाखिल की थीं। इनका जिलों से प्राप्त कट ऑफ मेरिट से मिलान करने के बाद 12,091 अभ्यर्थी ही ऐसे पाए गए जिनके अंक जिलों की कट ऑफ मेरिट से ज्यादा थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti