Saturday 6 February 2016

Latest shikshamitra News:शिक्षामित्रों का बकाया वेतन भुगतान एक हफ्ते में करने का निर्देश

परिषदीय स्कूलों का होगा ऑनलाइन निरीक्षण



लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण की व्यवस्था को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से आयोजित करने और 30 मार्च तक रिजल्ट घोषित करने का भी निर्देश दिया। परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा
14 से 21 मार्च तक होगी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को कम से कम तीन महीने तक सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया ताकि निरीक्षण के समय उन्हें भी देखा जा सके। वह शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों के बकाये वेतन का भुगतान न हो पाने पर बेहद नाराजगी जतायी। सभी बीएसए को शिक्षामित्रों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन जल्दी कराकर एक हफ्ते में उनका वेतन भुगतान करने के लिए कहा। सभी बीएसए से उन्होंने समस्त शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने सभी जिलों के बीएसए कार्यालय में शिक्षकों की समस्याएं दर्ज कराने के लिए टीचर्स हेल्पलाइन और स्कूलों की समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराने के लिए अभिभावक हेल्पलाइन शुरू होने पर संतोष जताया। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को एसएमएस के जरिये चेक किये जाने से अध्यापकों की विद्यालयों में समय से पहुंचने पर भी संतोष व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti