82 चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र निरस्त
इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (जीआइसी) के लिए हुई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित 82 एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए जाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वह शिक्षक हैं जिनका चयन तो हो गया, लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी।
1वर्ष 2014 में प्रदेश भर में छह हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। मंडल स्तर पर जीआइसी विद्यालयों में हंिदूी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, उर्दू व वाणिज्य विषय के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की कुल 293 रिक्तियां थीं। प्रथम काउंसिलिंग में 156 अभ्यर्थियों ने कागजी कोरम पूरा किया था, जिनकी काउंसिलिंग कराई गई थी। इनमें से 74 ने ज्वाइन कर लिया है जबकि 82 ने ज्वाइन नहीं किया। इन चयनित अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर 2015 में नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक से जारी किए गए थे, लेकिन इन्होंने ज्वाइन नहीं किया। विभागीय नियम है कि नियुक्ति पत्र जारी होने के एक माह तक चयनित अभ्यर्थी नहीं आता है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाए। इसके बावजूद निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक इंतजार किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.