प्रशिक्षु शिक्षकों को मंत्री ने दिया आश्वासन
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के मामले में सर्वोच्च अदालत के निर्णय पर अमल किए जाने की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों में से 1100 को नियुक्ति दिए जाने के सर्वोच्च अदालत के आदेश पर जल्द अमल करने की मांग की। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री अदालत के आदेशों के अनुरूप नियुक्त के लिए जल्द शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। उधर, उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने भी बेसिक शिक्षक मंत्री से मुलाकात कर अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक कुमार मिश्र ने बताया कि मंत्री ने बेसिक शिक्षा निदेशक को अनुदेशक शिक्षकों की मांगों पर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वित्तविहीन शिक्षकाें ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
लखनऊ। उप्र वित्तविहीन शिक्षक संघ ने मानदेय न मिलने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता देशबंधु शुक्ल ने बताया कि 12 फरवरी को पेश होने वाले बजट में अगर मानदेय का प्रावधान नहीं किया गया तो शिक्षक आमरण अनशन शुरू करेंगे। बता दें वित्तविहीन शिक्षक आठ दिनों से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि अब सरकार से याचना नहीं आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.