सुप्रीम कोर्ट में याचिका करेंगे टीईटी पास
इलाहाबाद :सूबे के बीएड टीईटी पास अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश सरकार की कलई खोलेंगे। इनकी ओर से कोर्ट को बताया जाएगा कि प्रदेश सरकार 2.92 लाख बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की अनदेखी करते हुए शिक्षामित्रों के गलत तरीके से किए गए समायोजन को सही साबित करने में जुटी है। रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों की बैठक में तय हुआ कि सूबे के ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को याची बनाया जाएगा ताकि 24 फरवरी को सुनवाई के दौरान वे पूरी दमदारी के साथ अपनी बात सुप्रीम कोर्ट के सामने रख सकें। एटा से आए मयंक तिवारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक
अध्यापकों के लाखों पद रिक्त हैं। बीएड टीईटी पास इन पदों के लिए हर जरूरी अर्हता पूरी कर रहे हैं लेकिन उन्हें नियुक्त न कर सरकार का पूरा जोर शिक्षा मित्रों को गलत तरीके से समायोजित करने पर है। संचालन संजीव कुमार मिश्र ने किया। बैठक में सच्चिदानंद चतुर्वेदी, धर्मराज मौर्य, वीरेंद्र द्विवेदी, राहुल सिंह, राजेश कुमार सोनी, अभिषेक यादव, अमितेष वर्मा, सचिन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। अगली बैठक 24 दिसंबर को 11 बजे से चंद्रशेखर आजाद पार्क में होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.