अवमानना में 14 जिलों के बीएसए तलब
इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने गणित-विज्ञान सहायक अध्यापकों को तैनाती देने के आदेश का अनुपालन न करने पर 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अवमानना के आरोप में तलब किया है।यह आदेश न्यायमूर्ति वीके बिड़ला ने प्रवेश कुमार पटेरिया व कई अभ्यर्थियों की अवमानना याचिकाओं पर उनके वकील अनूप त्रिवेदी व विभू राय को सुनकर दिया है।
अधिवक्ता द्वय ने कोर्ट को बताया कि संतोष कुमार मिश्र व अन्य और ब्रह्मदेव यादव व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद गणित एवं विज्ञान के चयनित 29,334 सहायक अध्यापकों को दो माह में नियुक्ति पत्र जारी करने और उसके बाद 15 दिन में उन्हें तैनाती देने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि कई जिलों के बीएसए इस आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।
जिन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर अवमानना का आरोप है, उनमें कौशाम्बी के अशोक कुमार सिंह, प्रतापगढ़ के माधवजी तिवारी, फतेहपुर के विनय कुमार, बरेली के दरविंदर स्वरूप, अलीगढ़ के संजय शुक्ल, फिरोजाबाद के बाल मुकुंद प्रसाद, हापुड़ के एसपी वर्मा, इटावा के जेपी राजपूत, लखीमपुर के ओपी राय, गोंडा के फतेह बहादुर सिंह, हरदोई के बृजेश मिश्र, कुशीनगर के लालजी यादव, श्रावस्ती के महेश प्रताप सिंह व बलिया के राकेश सिंह शामिल हैं। इस सभी को कोर्ट में उपस्थित होकर आदेश का अनुपालन न करने का कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.