प्रशिक्षु शिक्षक चयन की काउंसलिंग हुई
प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई तेज हुई है। बुधवार को बीएसए दफ्तर पंतनगर में आयोजित काउंसलिंग में 104 प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हुए। इस काउंसलिंग में ओबीसी के सर्वाधिक आवेदक शामिल हुए। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि रिक्त पदों के सापेक्ष पांच से दस गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। अब मेरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी भी ली। मानदेय के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी से वार्ता कर भुगतान में तेजी लाने को कहा। बीते जनवरी माह से प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन की कार्रवाई हो रही है।
अब तक करीब 3200 से अधिक प्रशिक्षुओं का चयन पूरा किया जा चुका है। इसके बावजूद आरक्षित वर्गो में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर भी चयन की कार्रवाई पूरी किया जाना है। पहले चरण में 1963 प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति भी हो चुकी है। दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल मण्डल के 2455 व जिले के 742 प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति परिणाम घोषित होने के बाद होना है। परिणाम घोषित कराने के लिए प्रशिक्षुओं ने डायट प्राचार्य से मुलाकात की। गजाधर सिंह के साथ अजय पाल, मोनिका, मीनाक्षी, ऋषि पाण्डेय, ललिता जोशी, कुसुमलता आदि ने मूल्यांकन रिपोर्ट भेजे जाने की मांग प्राचार्य से की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.