एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियों से प्रतिबंध हटा
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च 2015 में ही रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी आदेश जारी कर दिया था। लेकिन इसमें शर्त रखी गई थी कि 30 जून 2015 तक प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 और लिपिकों के 528 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कार्मिक विभाग के शासनादेश के आधार पर
सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रबंधन रिक्त पदों के आधार पर भर्तियां कर सकेगा।प्रदेश में अखिलेश सरकार आने के बाद 15 मार्च 2012 को सभी विभगों में रिक्त पदों पर भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.