नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षुओं के खिले चेहरे
पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने 250 महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षिकाओं के चेहरे खुशी से खिल गए। पांच नवंबर को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। 72825 भर्ती प्रक्रिया में जनपद में 1103 प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया, जिसमें से साढ़े आठ सौ शिक्षक-शिक्षिकाएं मुख्य परीक्षा पास कर चुके हैं। पिछले दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग कराई गई, जिसमें प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुई थी। इसके बाद से सहायक अध्यापक पद के नियुक्ति पत्र मिलने की राह देखी जा रही थी। बुधवार को बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने 250 प्रशिक्षु शिक्षिकाओं को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षिकाओं के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। जैसे ही शिक्षिकाओं के नाम पुकारे जा रहे थे। हर कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.