Sunday 8 November 2015

UPTET 72825 PRT Pratyavedan Latest News: प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए 16 तक करें आवेदन

प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए 16 तक करें आवेदन


इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 72825 पदों पर भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने टीईटी-2011 में सामान्य वर्ग में 70 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग में 60 फीसद अंक पाने वाले अभ्यर्थियों से 16 नवम्बर तक प्रत्यावेदन मांगा है।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी यदि निर्धारित अर्हता रखते हों तो वे अपना प्रत्यावेदन (प्रशिक्षु शिक्षक के लिए) प्रारुप पर सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद कार्यालय के पते पर प्रत्येक दशा में 16 नवम्बर 2015 तक रजिस्र्टड डाक/स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं।नियत तिथि के उपरान्त किसी भी दशा में प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।सचिव ने बताया
कि प्रारुप पर अभ्यर्थी का नाम हिन्दी-अंग्रेजी, पिता का नाम, जन्म तिथि, पत्र व्यवहार का पता, मोबाइल नम्बर, लिंग, जाति, विशेष आरक्षण, विषय वर्ग, शिक्षामित्र होने की स्थिति में प्रारुप पर सही का निशान, शिक्षक पात्रता परीक्षा एक से पांच तक का विवरण-अनुक्रमांक-प्राप्तांक और अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किये गये सभी जिलों का विवरण हो।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि प्रत्यावेदन भेजने वाले अभ्यर्थी प्रत्यावेदन के साथ अपने आवेदित जनपद में से किसी एक जनपद में किये गये आवेदन पत्र की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से संलग्न करें।लिफाफे के ऊपर अभ्यर्थी प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 प्रत्यावेदन अनिवार्यरूप से अंकित करें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti