Saturday 19 September 2015

29334 Junior Teacher Bharti News:यूपी में 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

यूपी में 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू


उत्तर प्रदेश यूपी में 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शनिवार से शुरु हो गई. आज चयन आयोग ने अभ्यार्थियों को स्कूल चयन के लिए बुलाया गया है. पहले चरण में महिला और विकलांग अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है. ,स्कूल चयन के बाद अभ्यार्थियों को नियुक्तिपत्र दिया जाएगा.चयनित अभ्यार्थी जूनियर हाईस्कूलो में सहायक टीचर के पद पर नियुक्त किए जायेंगे.

आपको बता दें कि परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए 11 जुलाई 2013 को विज्ञप्ति जारी की गई थी लेकिन इसके खिलाफ इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल होने का बाद रोक लगा दी गई थी. एकल न्यायपीठ द्वारा दिया गया स्थगन आदेश लागू होने के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी थी.अब जब हाई कोर्ट ने स्थगन आदेश वापस ले लिया है तो नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है
मालूम हो कि यह याचिका नीलम कुमारी गौतम ने दाखिल की थी जिस पर एकल पीठ ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी. याचिका में नियुक्ति को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि नियमानुसार कम से कम आधे पद प्रोन्नति के द्वारा भरे जाएं. लेकिन सरकार का कहना था कि प्रोन्नति के द्वारा पदे भरे जाने के बावजूद सभी पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti