Tuesday, 27 October 2015

UPTET Teacher News:150 सहायक अध्यापकों के लिए चार गुना की काउंसलिंग

150 सहायक अध्यापकों के लिए चार गुना की काउंसलिंग


बाराबंकी: बेसिक शिक्षा परिषद के 15 हजार सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए सोमवार को मिनी डायट परिसर में काउंसलिंग की गई। जिले में इस भर्ती के लिए स्वीकृत 150 पदों पर भर्ती होनी है। बीएसए पीएन सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा, रिषी टंडन व राहुल शुक्ल आदि की देखरेख में सुबह से ही काउंसलिंग शुरू हो गई। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से इसी सत्र में पासआउट बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी के अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
यह सिलसिला शाम तक चला। बीएसए पीएन सिंह ने बताया कि जिले में स्वीकृत 150 पदों के सापेक्ष चार गुना अधिक अभ्यार्थियों की काउंसलिंग की गई।

गोरखपुर:प्रशिक्षु शिक्षकों को 28 अक्टूबर को बीएसए दफ्तर पर बुलाया गया है। उनकी उपस्थिति और प्रशिक्षु चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र की जांच होगी। 31 अक्टूबर को महिला और विकलांग अभ्यर्थियों को स्कूल का आवंटन होगा। इसके बाद नवम्बर के पहले सप्ताह में प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति पत्र जारी होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti