बीटीसी अभ्यर्थियों ने दिया धरना
फरुखाबाद: बीटीसी शिक्षकों की भर्ती के लिये सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काउंसलिंग के दौरान कन्नौज की सूची में शामिल दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए। डायट प्राचार्य व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ के प्राचार्य को पत्र लिखे जाने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए। प्रमाणपत्रों की जांच के लिये सूची क्रमांक से न बुलाये जाने से काउंसलिंग कक्ष में दिन भर आपाधापी जैसी स्थिति रही। काउंसलिंग में 200 पदों के सापेक्ष 182 अभ्यर्थियों ने मूल प्रमाणपत्र जमा किये। 1बीएसए कार्यालय के बाहर मोमिया बिछाकर बैठीं कांती, वंदना आदि ने कहा कि उन्होंने फरुखाबाद की बीटीसी सीट से कन्नौज की छिबरामऊ डायट में प्रशिक्षण लिया था। ऑनलाइन आवेदन में प्रशिक्षण वाली डायट के जिले का नाम भरवाया गया था।
छिबरामऊ व रजलामई डायट के शिक्षकों से पूछकर आवेदन में कन्नौज जिला लिखा गया था। परंतु अब उन लोगों को कन्नौज में काउंसलिंग कराने जाने के लिये कहा जा रहा है। जबकि उनका मूल निवास प्रमाणपत्र फरुखाबाद जिले का ही है। जिले की रजलामई डायट के प्राचार्य व चयन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने आननफानन में कन्नौज डायट के प्राचार्य को पत्र लिखा। प्राचार्य से उन अभ्यर्थियों के नाम मांगे गए जिन्होंने फरुखाबाद की सीट पर छिबरामऊ में प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा काउंसिलिंग के लिये उनके नाम कन्नौज की सूची में सम्मिलित हो गए हैं। अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। निजी बीटीसी कालेजों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में नहीं बुलाये गए। आल इंडिया तालीमघर लखनऊ से दो वर्षीय उर्दू टीचर सर्टीफिकेट(यूटीसी) योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों को एससीईआरटी की सूची में शामिल होने के बावजूद काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया गया। अभ्यर्थी मो.निहाल अंसारी, अफरोज व मोहम्मद आसिफ ने इस संबंध में प्रत्यावेदन प्राप्त कराये। मध्य प्रदेश से बीटीसी व जम्मू और कश्मीर से डीएड करने वाले सूची में शामिल अभ्यर्थी भी लौटा दिये गए हैं। डायट प्राचार्य ने बताया कि छिबरामऊ से सूची आते ही कन्नौज जिले की सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करा दी जायेगी। सीटें रिक्त रहने पर ही दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों के लिये 6 नवंबर को काउंसलिंग करायी जायेगी। डायट के शिक्षक राजेश यादव व मुकुंदी सिंह यादव ने भी प्रमाणपत्रों की जांच की।बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग कराते अभ्यर्थी। जागरण
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.