काउंस¨लग में उमड़ी भीड़, जमा किए शैक्षिक प्रमाण-पत्र
फीरोजाबाद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर गुरुवार को मेले जैसा माहौल रहा। बीटीसी में दाखिले के लिए प्रदेश के कई जिलों से अभ्यर्थी यहां पर पहुंचे। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सुबह से ही भीड़भाड़ रही। बीटीसी वर्ष 2014 की कटऑफ सूची प्रकाशित होने के बाद प्रदेश के कई जनपदों से आए आवेदक बीटीसी के लिए काउंस¨लग कराते नजर आए। भीड़ को देखते हुए यहां कई काउंटर खोले गए थे। सुबह दस बजे से पहले ही अभ्यर्थियों की भीड़ डायट पर पहुंच गई। इनमें आगरा, एटा, इटावा, बरेली, मैनपुरी, मथुरा, कानपुर
, इलाहाबाद आदि जनपदों के युवा शामिल थे। गुरुवार को विज्ञान और कला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंस¨लग हुई। डायट प्राचार्य राघवेंद्र वाजपेयी ने बताया काउंस¨लग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।सुबह कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा :
सुबह डायट में काउंस¨लग शुरू होने से पूर्व कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास भी किया। इन्होने नारेबाजी की, लेकिन बाद में प्राचार्य ने इन्हें काउंस¨लग प्रक्रिया के संबंध में समझाया। इसके बाद में अभ्यर्थी शांत हो गए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.