प्रशिक्षुओं का धरना खत्म बीएसए पर बनाएंगे दबाव
इलाहाबाद :प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर चार दिन से चल रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी धरना गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारियों ने तय किया है कि अपने-अपने जिले में बीएसए पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराएंगे।दरअसल सचिव संजय सिन्हा ने बुधवार को ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर
25 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी कर उसके 15 दिन के अंदर नियुक्ति की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश प्रदर्शनकारियों का एक तबका असंतुष्ट था जिसने बुधवार की शाम बेमियादी धरना जारी रखने का निर्णय लिया। लेकिन अधिकांश प्रशिक्षु धरने की बजाय अपने-अपने जिलों में जाकर नियुक्ति प्रक्रिश शुरू करवाने के पक्ष में थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.