बीटीसी प्रवेश को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा
गोरखपुर : बीटीसी प्रशिक्षण 2014 की प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर दर्जन भर अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हंगामा किया। उनका आरोप है कि प्रवेश मनमाना ढंग से किया जा रहा है। मेरिट में जिनका नाम नीचे है, उन्हें ऊपर कर दिया गया है। काउंसिलिंग के दौरान जो विकल्प भरा गया था उसे भी बदल दिया गया है। देवरिया से आए मनोज, महराजगंज के अनुराग और कौड़ीराम की गीता आदि अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के चलते प्रवेश प्रकिया में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। इसको लेकर डायट प्राचार्य भी उदासीन बने हुए हैं। एक तो अभ्यर्थियों की मेरिट सही नहीं बन रही, ऊपर से जो कालेज मांगे गए हैं उसे नहीं दिया जा रहा। आखिर अभ्यर्थी कहां और किससे शिकायत करें। बता दें कि 15 अक्टूबर तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया पूरी
कर ली जानी है, लेकिन अभी तक आधी सीटें भी नहीं भर पाई हैं। 10 दिन तो सिर्फ डायट की सीटें भरने में लगी हैं। डायट में 200 सहित जिले के 18 निजी संस्थानों में कुल 1050 सीटों पर प्रवेश किया जाना है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.