वेतन न मिला तो आमरण अनशन करेंगे शिक्षामित्र
कासगंज: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षामित्रों के बकाए वेतन की मांग उठाई, साथ आंदोलन की चेतावनी दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष वीनेश उपाध्याय ने कहा कि माह सितंबर में शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर वेतन की मांग उठाई तो 11 सितंबर से पूर्व तक का वेतन देने की बात कही गई थी लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद उनकी इस मांग पर कहीं कोई विचार नहीं हो रहा। अब शिक्षा विभाग को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है और अक्टूबर माह में यदि शिक्षामित्रों का वेतन नहीं दिया गया तो फिर नवंबर माह से समायोजित शिक्षामित्र आंदोलन करेंगे।
उन्होंने आह्वान किया है कि जिलाध्यक्ष की अनुमति के बिना किसी भी पदाधिकारी को संगठन के फंड के लिए धन न दें। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर एनसीटीइ छूट देने को तैयार हो गई है। इस मौके पर धारा सिंह, जयपाल, पवन कुमार, डालचंद्र, इमरान, वीनेश, विनोद कुमार, रजनेश, देवेंद्र और पन्नालाल आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.