Thursday, 15 October 2015

Uptet Teacher Bharti 72825 Primary Teacher:43 हजार प्रशिक्षुओं के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ

43 हजार प्रशिक्षुओं के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ

लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने के बाद छह महीने का विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए 25 अक्टूबर तक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए विज्ञप्ति प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के अंदर उनकी मौलिक नियुक्ति की सभी कार्यवाही पूरी कर ली जाए। परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर नियुक्त हुए लगभग 59 हजार अभ्यर्थियों में से छह महीने का विशेष प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीती 24 व 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर को घोषित किया गया जिसमें 43077 प्रशिक्षु शिक्षक उत्तीर्ण हुए। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाणपत्र भी पांच अक्टूबर को भेज दिए थे। इसके बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति की जा रही थी। खुद को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देने की मांग करते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को भी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में हंगामा किया। इस पर निदेशक बेसिक शिक्षा ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षु शिक्षकों को अभी 7300 रुपये मानदेय देने की व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti