शिक्षामित्रों ने अवशेष वेतन का एरियर दिलाये जाने की मांग की
बाराबंकी । समायोजन रद्द होने से शिक्षामित्र अभी ऊबर नहीं पाये है कि बकाया वेतन न दिये जाने से शिक्षामित्रों को दोहरा आघात लगा है। शिक्षामित्र व उसका परिवार पाई पाई के लिए मोहताज हो गया है। आर्थिक तंगी दूर करने को लेकर ही शिक्षामित्रों का संगठन शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को डीएम, जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला एवं अवशेष वेतन का एरियर दिलाये जाने की मांग की। संगठन द्वारा यह भी चेतावनी दी गयी कि यदि रविवार तक
अवशेष वेतन एरियर आदि पर निर्णय नहीं लिया गया तो आन्दोलन शुरू किया जायेगा। संगठन ने न्यायालय के आदेश को अंतिम निर्णय आने तक सवरेपरि बताया कहा कि इसमें कोई अवमानना का मामला ही नहीं बनता है। जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, राजवीर सिंह, अखिलेश वर्मा, आनन्द कुमार वर्मा, उमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.