शिक्षामित्र बोले, नहीं मनाएंगे दशहरा-दीपावली
बहराइच : समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र मंच के बैनर तले बुधवार को शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। शिक्षामित्रों ने कहा कि वे दशहरा और दीपावली पर्व नहीं मनाएंगे। एक सप्ताह तक कार्य बहिष्कार करेंगे। मंच के प्रांतीय अध्यक्ष दीनानाथ दीक्षित ने कहा कि एनसीटीइ का पत्र हासिल करने तथा आगामी सुप्रीमकोर्ट में अपना पक्ष हासिल करने के लिए संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द दिल्ली रवाना होगा। प्रथम चरण में समायोजित 958 शिक्षामित्रों का वेतन जहां अगस्त 2015 के बाद से रुका है। वहीं द्वितीय चरण में समायोजित होने वाले 1570 शिक्षामित्रों को एक रुपये भी वेतन नहीं मिला है।
जल्द मानदेय दिया जाए नहीं तो एक सप्ताह तक सामूहिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिला प्रभारी बलराम वाजपेयी ने कहा कि एक सप्ताह में बकाया वेतन/मानदेय न जारी करने पर बीएसए कार्यालय का तीन नवंबर को घेराव करने की चेतावनी दी। धरने में चंचरीक पांडेय, सत्यव्रत यादव, सतीश श्रीवास्तव, नीलम, ऊषारानी, सबिता, ममता, करुणा सिंह, राकेश तिवारी, अजय कुमार शुक्ल सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.