राज्य मुख्यालय । परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा के निर्देश के बाद भी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने अब शासन से मार्ग निर्देशन मांगा है। बीते दिनों डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सचिव संजय सिन्हा को नियुक्ति पत्र बांटने की कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उम्मीद की जा रही थी कि इस हफ्ते से नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो जाएंगे। इससे पहले भी विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी बीएसए को निर्देश दिए थे कि नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं लेकिन मंगलवार को श्री सिन्हा ने इस मामले में शासन से निर्देशन मांग लिया है। अब गेंद शासन के पाले में है। प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार बेसिक शिक्षा परिषद को है। 43,077 प्रशिक्षु शिक्षक छह महीने के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा पास कर चुके हैं। 21 सितम्बर को इनका रिजल्ट आ चुका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसके प्रमाणपत्र 5 अक्टूबर से जारी कर दिए हैं।
लम्बा समय बीत जाने के कारण प्रशिक्षु शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हैं। पहले खबर आई कि पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के कारण नियुक्ति पत्र बांटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी लेकिन आला अधिकारियों के मुताबिक, इस आशय का कोई प्रस्ताव बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने नहीं भेजा है।
लम्बा समय बीत जाने के कारण प्रशिक्षु शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हैं। पहले खबर आई कि पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होने के कारण नियुक्ति पत्र बांटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी लेकिन आला अधिकारियों के मुताबिक, इस आशय का कोई प्रस्ताव बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने नहीं भेजा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.