Wednesday, 14 October 2015

UPTET 72825 PRT Teacher Jobs:प्रशिक्षु शिक्षक आज से करेंगे कार्य बहिष्कार

प्रशिक्षु शिक्षक आज से करेंगे कार्य बहिष्कार


मिर्जापुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षु शिक्षक 14 अक्तूबर से शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। परीक्षा नियामक इलाहाबाद द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद भी नियुक्ति नहीं होने से प्रशिक्षु शिक्षकों में रोष व्याप्त है। टीईटी उर्त्तीण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष खुशाल सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद से प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। परिषदीय विद्यालयों में छह माह के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा नियामक द्वारा जारी रिजल्ट में लगभग 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा भी उर्त्तीण कर लिया है, लेकिन शासन द्वारा अभी तक प्रशिक्षु शिक्षकों के मौलिक नियुक्ति के क्रम में कोई शासनादेश जारी नहीं किया है। जबकि भर्ती विज्ञापन में छह माह के प्रशिक्षण के बाद मौलिक नियुक्ति देने की बात अंकित है। मौलिक नियुक्ति के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों की सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से वार्ता चल रही थी।
सचिव द्वारा बेसिक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।
जिसके बाद से प्रशिक्षु शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने के बाद से प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 14 अक्तूबर से सभी प्रशिक्षु शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में कार्य बहिष्कार करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti