प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का आदेश जारी
मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग को मानते हुए शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार 25 अक्टूबर तक नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी और उसके बाद 15 दिनों के अंदर सभी 43 हजार प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दे दी जाएगी।इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक बड़ी
संख्या में लगातार तीसरे दिन बुधवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर डटे हुए थे।छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को कराई गई। उसका परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 21 सितम्बर को जारी कर दिया। परीक्षा में सफल 43 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्हें मौलिक नियुक्ति दी जाए। 21 सितम्बर को फाइनल रिजल्ट आया
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.