Friday, 9 October 2015

UPTET 29334 Teacher jobs: जूनियर शिक्षक भर्ती में जुटा रहे खाली पदों का ब्यौरा

 जूनियर शिक्षक भर्ती में जुटा रहे खाली पदों  का ब्यौरा


 लखनऊ :प्रदेश में चल रही 29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलों में खाली बच गए पदों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इस भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले दिनों नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।माना जा रहा है कि इस भर्ती में 7-8 हजार पद खाली रह गए होंगे। वह इसलिए कि इसी भर्ती के कई अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति ले ली है। अब यदि उन्हें जूनियर शिक्षक भर्ती में शामिल होना है तो नियमानुसार उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक पद से त्यागपत्र देना होगा। इसमें कई अभ्यर्थियों ने डर के चलते ऐसा नहीं किया क्योंकि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है और जूनियर शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के तहत नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। चूंकि भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाइन थी, इसलिए इसमें एक-एक अभ्यर्थी ने कई-कई जिलों में काउंसलिंग करवा ली थी। लेकिन
अब जब कार्यभार ग्रहण करना है तो वह एक ही जगह पर किया होगा। वे जगहें अब रिक्त हैं। इस भर्ती के लिए 2013 में आवेदन पत्र लिए गए थे। सात चक्रों में काउंसलिंग भी हुई लेकिन में इस संबंध में कई याचिकाएं दायर हो गइर्ं। हाईकोर्ट ने कई मामलों में अंतिम चयन या नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर रोक लगा दी थी। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश दिया और अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti