Friday, 9 October 2015

UPTET 2015 Exam Date: Examination will be held in month of December

 दिसम्बर अन्त में होगा २०१५ का टीईटी


इलाहाबाद:प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) दिसंबर अंत में संभावित है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 22 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है।2015 की टीईटी में 10 लाख के आसपास अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए जिस साफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आवेदन लेना है उसकी सिक्योरिटी ऑडिट एनआईसी ने पूरी कर ली है।
आवेदन से लेकर परीक्षा कराने के बीच कम से कम दो महीने का समय लग जाएगा। लिहाजा परीक्षा 22 दिसम्बर के आसपास संभावित है।प्रदेश में हर साल टीईटी कराने का प्रावधान है लेकिन बीटीसी-14 प्रवेश और प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा जैसे काम में फंसे होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अफसर 2015 की परीक्षा अब तक नहीं करा सके हैं।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti