Wednesday 24 September 2014

Uptet Latest News: 72825 Second counseling Status

सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की मारामारी


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग हुई। सबसे अधिक भीड़ सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में रही। काउंसलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने की वजह से इन जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थियों के पहुंचने की वजह से लोगों को परेशानियां हुईं। हालांकि, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम का स्पष्ट निर्देश है कि डायट पर काउंसलिंग के लिए अधिक भीड़ होने पर उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली तिथि पर डायट प्राचार्य बुला सकते हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसलिंग 30 सितंबर तक होनी है। शिक्षकों के सर्वाधिक पद सीतापुर व लखीमपुर में 6000-6000 है। गोंड में 4000, बहराइच व कुशीनगर में 3600-3600, हरदोई में 3000, शाहजहांपुर में 2800 तथा आजमगढ़ व महाराजगंज में 2500-2500 पद हैं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं इसलिए कई जिलों में नाम आने के बाद भी कम पद वाले जिलों में न जाकर वे सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग के लिए जा रहे हैं। इसलिए चलते डायटों पर मारामारी की स्थिति है।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti