Monday, 14 September 2015

Shikshamitra News:शिक्षा मित्र आज और कल नहीं करेंगे कार्य

शिक्षा मित्र आज और कल नहीं करेंगे कार्य

इलाहाबाद: प्रदेश के तकरीबन 1.70 लाख शिक्षा मित्र 14 व 15 सितंबर को परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। वह अपनी हाजिरी ब्लाक संसाधन केंद्र बीआरसी) पर दर्ज कराएंगे। उपस्थिति का सबूत खंड शिक्षाधिकारी ( बीईओ) को सौंपेंगे, लेकिन पढ़ाई लिखाई से खुद को विरत रखेंगे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद
शिक्षण से विरत रहने के बारे में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन और उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के बीच सहमति बन गई है। यह संगठन आगे की लड़ाई एक साथ लड़ेंगे। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला व प्रदेश पदाधिकारियों की आमराय से रणनीति बनाई गई है।

हाईकोर्ट के फैसले से शिक्षामित्र आहत
इलाहाबद : उच्च न्यायालय न्यायालय के फैसले से शिक्षा मित्र आहत हैं। कई शिक्षा मित्रों के घरों में चूल्हे नहीं जले। कानून की पेंचदिगियों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और उनका भविष्य अन्धकारमय हो गया। शिक्षा मित्रों ने कहा कि अब कहने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं बचा है।1मांडा क्षेत्र में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक पर कार्य करने वाले लोग उच्च न्यायालय का फैसला सुनते ही स्तब्ध और अवाक रह गये। 14

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti