34 सौ शिक्षामित्रों ने मांगी इच्छामृत्यु
बरेली में शिक्षामित्रों ने डीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
लखनऊ:शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद प्रदेशव्यापी उबाल आ गया है। शिक्षामित्र सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को प्रदेशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ। वहीं, सहायक अध्यापक बनने की उम्मीद धूमिल होने पर कन्नौज में शिक्षामित्र ने फांसी लगा ली।महोबा में एक प्रधानाचार्य की मौत सदमे से हो गई। उसके शिक्षामित्र दामाद का समायोजन सहायक अध्यापक में हुआ था। बरेली में 34 सौ शिक्षामित्रों ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छामृत्यु मांगी है। कन्नौज के ठठिया क्षेत्र के
हरेईपुर उसरी गांव निवासी जसवंत सिंह दोहरे का पुत्र बाबू सिंह शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने से आहत था। शनिवार रात उसने फांसी लगा ली। महोबा में चरखारी क्षेत्र के गौरहारी गांव निवासी प्रधानाचार्य 57 वर्षीय दुर्जन की सदमे में आकर मौत हो गई। परिवार ने बताया कि उनका दामाद मंगल शिक्षामित्र था। उसका सहायक अध्यापक पद पर समायोजन हुआ था। शिक्षामित्रों ने आगरा में जुलूस निकालकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के आवास के बाहर धरना दिया। एटा में बैठक कर सोमवार से विद्यालयों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई। बरेली में सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों ने गांधी उद्यान में प्रदर्शन किया। बारिश में भीगते हुए जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।हरदोई में रविवार को गांधी भवन में सैकड़ों शिक्षामित्रों ने काफी देर तक हंगामा किया। उन्नाव, फरुखाबाद, उरई, औरैया, इटावा, चित्रकूट, बांदा, तथा हमीरपुर में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए है। कई जगहों पर हाइवे और सड़कें भी जाम की गई। कौशांबी में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया। मामले में सरकार सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी में है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.