Monday, 14 September 2015

Teacher Jobs:शिक्षामित्रों ने किया बंद का ऐलान

शिक्षामित्रों ने किया बंद का ऐलान
जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय

हाईकोर्ट से समायोजन रद्द होने पर बुलंद करेंगे आवाज

प्रतापगढ़। हाईकोर्ट से प्राथमिक शिक्षक का समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों ने सोमवार को बेल्हा बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को कंपनीबाग में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उच्च न्यायालय के फैसले को चर्चा की गई। फिर से उच्चतम न्यायालय में अपील करने की रणनीत बनाई गई। शुक्ल ने कहा कि अभी शिक्षामित्र हार नहीं मानेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। शुक्ल ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल से तालाबंदी में सहयोग की मांग की है। बैठक में प्रदीप पांडेय, पंचमलाल पटेल, श्रीकांत त्रिपाठी, कंचन यादव, अनीश अहमद, महादेवी, राजेश मिश्र, दीपक मिश्र, शिवकुमार पटेल, पूनम श्रीवास्तव, श्रीकांत आदि लोग मौजूद रहे।

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने जताया हर्ष
प्रतापगढ़ । बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कंपनीबाग में बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिक्षामित्रों के प्राथमिक शिक्षक के रूप में समायोजन रद्द होने पर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने खुशी जताई। बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को लाभ देने पर उतारू है। संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों को नियुक्ति मिली थी। जबकि बीटीसी करने के बाद छात्र परेशान हैं। शासन की ओर से उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर अनादिकांत पांडेय, रामेश्वर मिश्र, सौरभ सिंह, अशोक त्रिपाठी, विक्रम प्रताप सिंह, आशीष ओझा, सच्चिदानंद, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

शिक्षक संघ भी शिक्षामित्रों के साथ
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ उनके साथ है। इस मौके पर सत्यप्रकाश, नवीन शुक्ल, धर्मेन्द शुक्ल, महेन्द्र यादव, अकवाल, सुधीर सिंह, प्रभाशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।
उधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक इकाई सदर की बैठक शहीद उद्यान परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता रूपेश ओझा ने की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और एनसीटीई के विरोध में सदर ब्लाक के सभी स्कूलों को बंद करने करने की रणनीत बनाई गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti