डायट से आवेदक बैरंग लौटे
हरदाई: परिषदीय विद्यालयों में टीचर बनने का सपना लेकर रविवार को डायट पहुंचे आवेदकों को मायूस लौटना पड़ा। मेरिट सूची में गड़बड़ी होने पर आवेदकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मेरिट सूची में गड़बड़ी पर विभाग ने काउंसिलिंग अचानक एक दिन बढ़ा दी थी।
इससे गैर जनपद से आए आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित के 29,334 टीचरों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
जिसके लिए आवेदकों की काउंसिलिंग भी कराई गई थी। शासन ने गणित व विज्ञान टीचरों की 21 सितंबर तक तैनाती के निर्देश दिए थे।इससे गैर जनपद से आए आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान व गणित के 29,334 टीचरों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
जिले में 694 टीचरों की नियुक्ति की जानी है। इसमें 347 विज्ञान व 347 गणित के टीचर हैं। इनकी तैनाती के लिए कटआफ मेरिट जारी की जानी थी। जिसमें अर्हमहिला व विकलांग आवेदकों को 20 सितंबर को डायट में काउंसिलिंग के दौरान स्कूल चुनने का मौका दिया जाना था, पर मेरिट सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर आवेदकों ने बीएसए कार्यालय में हंगामा किया था।जिस पर मेरिट सूची को फिर से संशोधित किया गया, जिससे विभाग को अचानक रविवार को होने वाली काउंसिलिंग को आगे बढ़ाना पड़ा था, पर पूर्व में आवेदकों को रविवार को ही काउंसलिंग की जानकारी थी, जिससे रविवार की सुबह काफी संख्या में आवेदक डायट पहुंच गए, पर काउंसिलिंग न होने से वह वापस मायूस होकर लौट गए।आवेदक काफी देर तक डायट में जानकारी करने के लिए परेशान रहे। उधर, बीएसए डा. बृजेश मिश्र ने बताया कि आवेदकों के प्रार्थना पत्र मिले थे। उन पर विचार करने के बाद ही मेरिट सूची तैयार की जा रही है। इसलिए काउंसिलिंग अब सोमवार को होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.