आज जारी होगी कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट
लखनऊ:बीटीसी में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की कॉलेज अलॉटमेंट सूची सोमवार को जारी की जाएगी। यह सूची लखनऊ डायट की वेबसाइट http://dietlucknow.org/ पर शाम तक जारी कर दी जाएगी। डायट की प्रिंसिपल ललिता प्रदीप ने बताया कि हमारे पास अभ्यर्थियों को सूची भेजने का और कोई मध्यम नहीं है। इसलिए ये सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी अभ्यर्थी जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं, कि उन्हें कौन सा कॉलेज मिला है। 19 सितंबर तक अभ्यर्थियों से कॉलेज की वरीयता मांगी गई थी। उसके आधार पर
उन्हें कॉलेज अलॉट किया गया है। पहले चरण के एडमिशन के बाद जो सीटें बच जाएंगी उसी के आधार पर अगली कटऑफ जारी की जाएगी।रविवार को बीटीसी की काउंसलिंग का अंतिम दिन था। इसमें कुल 2048 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। अंतिम दिन विज्ञान वर्ग के महिला अभ्यर्थी सबसे ज्यादा रहीं। विज्ञान वर्ग के कुल 1963 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इसमें सामान्य श्रेणी के 1054, ओबीसी के 549, एससी के 350 और एसटी के 10 अभ्यर्थी शामिल रहे। वहीं कला वर्ग की बची हुई 52 महिला अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग कराई। बचे हुए पुरुष अभ्यर्थियों में साइंस के 22 और आर्ट के 11 अभ्यर्थी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.