प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षाएं आज से
प्रदेश भर में 130 केंद्रों पर 44 हजार प्रशिक्षु शिक्षक देंगे परीक्षा
इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के बाद प्रदेश भर के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा सोमवार एवं मंगलवार को प्रदेश भर के 130 केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा में पहले चरण में चयनित
लगभग 44 हजार प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डायट प्राचार्य को दी गई है।प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से करवाया जा रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 10 से 12 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच होगी। इलाहाबाद में परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जीआईसी में 785 और जीजीआईसी में 250 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डायट प्राचार्य परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। किसी केंद्र पर गड़बड़ी की दशा में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.