फर्जी डिग्री पर बीटीसी-13 में चयन
इलाहाबाद:बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी)-13 में लगभग एक दर्जन और अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज पर चयन का मामला प्रकाश में आया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को सत्यापन रिपोर्ट मिल गई है। इन अभ्यर्थियों का चयन निरस्त करते हुए जल्द एफआईआर कराई जाएगी।बीटीसी-13 चयन प्रक्रिया
पूरी होने के बाद इलाहाबाद के डायट प्राचार्य डीके सिंह ने विभिन्न विश्वविद्यालय से सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी। पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय की रिपोर्ट मिलने के बाद फर्जी प्रमाणपत्र लगाने वाले आठ प्रशिक्षुओं का चयन निरस्त करते हुए एफआईआर कराई गई थी।हाल ही में आगरा विश्वविद्यालय और बिहार के कुछ विश्वविद्यालयों से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद एक दर्जन और अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने का खुलासा हुआ है। डायट में इन अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई है।प्राचार्य डीके सिंह ने बताया कि 10-11 प्रशिक्षुओं की सत्यापन रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है। जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंस्थान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जा रही है।
पूरी होने के बाद इलाहाबाद के डायट प्राचार्य डीके सिंह ने विभिन्न विश्वविद्यालय से सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी। पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय की रिपोर्ट मिलने के बाद फर्जी प्रमाणपत्र लगाने वाले आठ प्रशिक्षुओं का चयन निरस्त करते हुए एफआईआर कराई गई थी।हाल ही में आगरा विश्वविद्यालय और बिहार के कुछ विश्वविद्यालयों से सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद एक दर्जन और अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने का खुलासा हुआ है। डायट में इन अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई है।प्राचार्य डीके सिंह ने बताया कि 10-11 प्रशिक्षुओं की सत्यापन रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली है। जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंस्थान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.