नियुक्ति को प्रशिक्षु शिक्षक आंदोलित
बूढ़नपुर (आजमगढ़) : प्रशिक्षु शिक्षकों ने छह महीने का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को हाथ पर काली पट्टी बांध विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन एनपीआरसी राघवशरण ¨सह, राजेश विश्वकर्मा व नौमी प्रसाद यादव को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि बीआरसी पर कुल 109 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आठ महीने पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। छह महीने से अधिक का प्रशिक्षण हो चुका है लेकिन मौलिक नियुक्ति के संबंध में कोई शासनादेश नहीं आया जबकि एनसीटीई के अनुसार नियुक्ति मिल जानी चाहिए थी। उपाध्यक्ष सीताराम पांडेय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 72825 शिक्षकों का छह माह का प्रशिक्षण जुलाई में पूर्ण हो चुका है। नियुक्ति को जल्द ही शासनादेश जारी न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत मिश्र, ¨प्रस सिद्धार्थ ¨सह, ओंकार वर्मा, वेदप्रकाश ¨सह, हेमंत कुमार, आकांक्षा तिवारी, अलका यादव, विष्णु तिवारी, राजेश यादव, सुरेश यादव आदि थे।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि बीआरसी पर कुल 109 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आठ महीने पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। छह महीने से अधिक का प्रशिक्षण हो चुका है लेकिन मौलिक नियुक्ति के संबंध में कोई शासनादेश नहीं आया जबकि एनसीटीई के अनुसार नियुक्ति मिल जानी चाहिए थी। उपाध्यक्ष सीताराम पांडेय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 72825 शिक्षकों का छह माह का प्रशिक्षण जुलाई में पूर्ण हो चुका है। नियुक्ति को जल्द ही शासनादेश जारी न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत मिश्र, ¨प्रस सिद्धार्थ ¨सह, ओंकार वर्मा, वेदप्रकाश ¨सह, हेमंत कुमार, आकांक्षा तिवारी, अलका यादव, विष्णु तिवारी, राजेश यादव, सुरेश यादव आदि थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.