प्रिंसिपल भर्ती के लिए फीस बढ़ी
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के जरिए एडेड इंटर कॉलेजों में शिक्षकों और प्रिंसिपल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क डेढ़ गुना कर दिया गया है। चयन बोर्ड के इस निर्णय को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। सामान्य एवं ओबीसी के लिए प्रिंसिपल पद पर आवेदन का शुल्क बढ़ाकर 600 रुपये से 900 रुपये और प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक पद पर आवेदन शुल्क 400 से 600 रुपये कर दिया गया है। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को प्रिंसिपल के पद के लिए 300 से 450 रुपये और प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के लिए 200 से 350 रुपये देना होगा। इसी तरह अनुसूचित जन जाति के लिए शुल्क बढ़ाकर प्रिंसिपल के लिए 150 से 225 और प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के लिए 150 रुपये कर दिया गया है। विकलांगों के लिए शुल्क आधा होगा। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.