Friday 3 July 2015

1400 fake -degree teachers in Bihar

बिहार में फर्जी डिग्री वाले 1400 टीचरों का इस्तीफा

पीटीआई, पटना : बिहार में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाए 1400 प्राइमरी शिक्षकों ने सरकारी कार्रवाई के डर से इस्तीफा दे दिया है। पटना हाईकोर्ट ने फर्जी डिग्री रखने वाले टीचरों को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने आप नौकरी छोड़ देने के लिए कहा था।बिहार में 3.5 लाख से ज्यादा प्राइमरी टीचर हैं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. नरसिम्हा रेड्डी और सुधीर सिंह की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश दिया था। याचिका में कई लोगों पर फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया गया था। सतर्कता विभाग ने 8 डीएसपी और 38 इंस्पेक्टरों को शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता की जांच में लगाया है।
कोर्ट ने एक समय-सीमा तय कर कहा था कि फर्जी प्रमाणपत्र वाले जो शिक्षक इस अवधि में इस्तीफा नहीं देते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। उन्हें सर्विस से निकाला जाएगा और सरकार उन्हें मिली तनख्वाह और अन्य भत्ते वसूलेगी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti