एलटी ग्रेड में शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की आंशका
वाराणसी : माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र संदिग्ध हैं। वाराणसी मंडल के इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच जारी हैं। अब तक 39 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी मिल चुके हैं। इसकी संख्या बढ़ने की संभावना हैं। वाराणसी मंडल में एलटी ग्रेड के 557 शिक्षकों के रिक्त पदों पर करीब दो लाख 57 हजार आवेदन आए थे। काउंसिलिंग संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय में नौ अप्रैल से 14 अप्रैल तक हुई थी। वहीं छूटे हुए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए 23 अप्रैल को बुलाया गया था। इसमें करीब 1350 अभ्यर्थी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार इसमें आधे से अधिक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र संदिग्ध हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.प्रदीप कुमार ने बताया कि साकेत महाविद्यालय, फैजाबाद को 18 अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए भेजे गए थे। इसमें से 14 फर्जी मिले हैं। इसी प्रकार रामेश्वर सहाय सेवा आश्रम ढिदुई -प्रतापगढ़ से संबंधित 14 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र के सत्यापन में फर्जी मिले हैं। कहा कि प्रतापगढ़ के एक महाविद्यालय के दो अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच प्रारंभिक तौर पर फोन से की गई। दोनों अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.