मेरिट में गड़बड़ी के कारण फिर होगी काउंसिलिंग
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने रोकी है नियुक्ति
इलाहाबाद:राजकीय माध्यमिक स्कूलों में एलटी ग्रेड भर्ती के लिए तैयार की गई मेरिट में एक महिला यादव अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल कर दिया गया। यही नहीं, जांच के दौरान उपाध्याय टाइटिल की एक महिला अभ्यर्थी का नाम ओबीसी की लिस्ट में मिला जबकि आवेदक सामान्य वर्ग की है।इन्हीं सब गड़बड़ी को देखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र कुमार सिंह ने भर्ती रोक दी है। रिपोर्ट के अनुसार कम्प्यूटर फर्म ने स्वीकार किया है कि कम्प्यूटर की त्रुटि से 12 अभ्यर्थियों के नाम छूट गए। जबकि 17 अन्य अभ्यर्थियों को फर्म ने ही मेरिट से बाहर कर दिया। यानि मेरिट बनाते समय इन आवेदकों को शामिल नहीं किया गया। जांच के दौरान कम्प्यूटर फर्म ने 54 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित करते हुए उन्हें पांच गुना मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया। इसका परीक्षण कराने पर पता चला कि 54 में से 24 अभ्यर्थी ऐसे थे जो कटऑफ मेरिट में आते हैं। कम्प्यूटर फर्म ने 41 अभ्यर्थियों को कम गुणांक के आधार पर मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन इसका परीक्षण कराया गया तो 17 अभ्यर्थी ऐसे मिले जिनका गुणांक अधिक था और वे मेरिट में आते थे। गौरतलब है कि इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर में एलटी ग्रेड के 191 महिला व 147 पुरुष पदों के लिए प्रदेशभर के 1.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। नए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र कुमार सिंह ने पूर्व जेडी राजकुमारी वर्मा के कार्यकाल में तैयार मेरिट की जांच कराई तो उसमें तमाम कमियां मिलीं। इसके बाद नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.