एलटी ग्रेड के शिक्षकों की लखनऊ में भर्ती का मामला
एलयू ने 34 फर्जी मार्कशीट पकड़ीं
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक बार फिर वैरिफिकेशन में यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट पकड़ी गई। मामला लखनऊ में हो रही एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संयुक्त निदेशक के यहां से आई बीए व बीएड की 34 मार्कशीट्स को फर्जी बताया है। इससे पहले यूनिवर्सिटी में 150 फर्जी मार्कशीट्स पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक लखीमपुर जिले की हैं। गुरुवार को एक बार फिर बड़ा मामला सामने आने पर यूनिवर्सिटी में भी हड़कंप की स्थिति रही।
प्रदेश के सभी जिलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत यूनिवर्सिटी में लखनऊ मंडल के जिलों के कैंडिडेट्स के डॉक्यमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी में भेजे गए थे। मामले में बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक से मिलकर सभी मार्कशीट्स का ठीक ढंग से वैरिफिकेशन करने की मांग की थी। यह भी स्पष्ट किया था कि सीधे तौर पर ज्यादातर मार्कशीट फर्जी दिखाई दे रही हैं
प्रदेश के सभी जिलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत यूनिवर्सिटी में लखनऊ मंडल के जिलों के कैंडिडेट्स के डॉक्यमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी में भेजे गए थे। मामले में बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक से मिलकर सभी मार्कशीट्स का ठीक ढंग से वैरिफिकेशन करने की मांग की थी। यह भी स्पष्ट किया था कि सीधे तौर पर ज्यादातर मार्कशीट फर्जी दिखाई दे रही हैं
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.