Tuesday 7 July 2015

UPTET Latest News:छह कॉलेजों में एडमिशन पर रोक

छह कॉलेजों में एडमिशन पर रोक

लखनऊ यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद ने छह कॉलेजों के नौ कोर्सेज में नए सत्र से एडमिशन पर रोक लगा दी है। इन सभी कॉलेजों ने अपने कोर्सेज में संबद्धता विस्तार की प्रक्रिया के तहत एलयू में आवेदन नहीं किया था। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने इन कॉलेजों को नोटिस भी जारी किया था। फैसले के तहत यह कॉलेज नए सत्र में फर्स्ट ईयर की क्लासेज में एडमिशन नहीं ले पाएंगें।
यूनिवर्सिटी ने फरवरी में ही मानक पूरा न करने वाले और अस्थाई सबद्धता वाले 60 से अधिक कॉलेजों को नोटिस जारी कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। मार्च में भी सभी कॉलेजों को नोटिस जारी की गई। 15 मई तक छह कॉलेजों ने पांच नोटिसों का कोई भी जवाब नहीं दिया। कॉलेजों ने संबद्धता बढ़ाने के लिए कोई कवायद भी शुरू नहीं की। इस मामले को कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। जिस पर सदस्यों ने इन कॉलेजों में नए प्रवेश पर रोक लगा दी
 

इन कॉलेजों में लगाई गई रोक
  • आदर्श बालिका डिग्री कॉलेज बीए

    बेबी मॉर्टिन डिग्री कॉलेज बीएससी

    सूर्या कॉलेज बीबीए व बीसीए

    आरकेजी एजुकेशनल कॉलेज बीबीए व बीएमएस

    वनस्थली विद्यापीठ बीए व बीकॉम

    अकबरी बेगम लॉ कॉलेज एलएलबी थ्री ईयर

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti